शुक्रवार, मार्च 19

उतना ही जल नभ से बरसे

उतना ही जल नभ से बरसे


जर्रे-जर्रे में बसा हुआ  

रग-रग में लहू बना बहता, 

वाणी से वह प्रकटे सबकी 

माया से परे सदा रहता !


छह रिपुओं को यदि हरा दिया 

उसके ही दर पर जा पहुँचे, 

अंतर में जितनी प्यास जगी 

उतना ही जल नभ से बरसे !


जाने कब से यह सृष्टि बनी 

परम संतों ने उसे पाया, 

जिसने अपने भीतर झाँका 

बस गीत उसी का फिर गाया ! 


 महादानी वह सर्व समर्थ 

दीनों का है रखवाला वह, 

जो श्रद्धा से भजता उसको 

अंतर उसको दे डाला यह ! 


पल भर भी उससे दूर नहीं 

वह अंतर्यामी बन रहता, 

जीवन इक सुंदर उत्सव है 

मन कष्टों को हँस कर सहता ! 


समता का भाव भरे दिल में 

वह सुख का पाठ पढ़ाता है, 

हर भेद दिलों से मिट जाए  

सेवा का मर्म सिखाता है !


उसकी महिमा क्या जग जाने 

जो अपनी राह चले जाता,  

पल में सोने को धूल करे 

 भू को पल में स्वर्ग बनाता !

 

14 टिप्‍पणियां:

  1. 'उसकी महिमा क्या जग जाने
    जो अपनी राह चले जाता,
    पल में सोने को धूल करे
    भू को पल में स्वर्ग बनाता !'


    बिल्कुल सही कहा आपने।

    जवाब देंहटाएं
  2. जर्रे-जर्रे में बसा हुआ

    रग-रग में लहू बना बहता,

    वाणी से वह प्रकटे सबकी

    माया से परे सदा रहता !


    छह रिपुओं को यदि हरा दिया

    उसके ही दर पर जा पहुँचे,

    अंतर में जितनी प्यास जगी

    उतना ही जल नभ से बरसे !


    जाने कब से यह सृष्टि बनी

    परम संतों ने उसे पाया,

    जिसने अपने भीतर झाँका

    बस गीत उसी का फिर गाया !


    महादानी वह सर्व समर्थ

    दीनों का है रखवाला वह,

    जो श्रद्धा से भजता उसको

    अंतर उसको दे डाला यह
    सत्य और सुंदर , बहुत ही बढ़िया, सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (21-03-2021) को    "फागुन की सौगात"    (चर्चा अंक- 4012)    पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --  
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-    
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    जवाब देंहटाएं
  4. छह रिपुओं को यदि हरा दिया

    उसके ही दर पर जा पहुँचे,

    अंतर में जितनी प्यास जगी

    उतना ही जल नभ से बरसे !

    आपकी हर रचना गहन भाव लिए होती है ... मुझे दो बार तो पढनी ही पड़ती है :)
    बहुत सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  5. आध्यात्मिकता और जीवन दर्शन से ओतप्रोत आपकी रचना बहुत हाई उत्कृष्ट है,आपको सादर नमन।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी कविता है यह आपकी अनीता जी । अपने-अपने ढंग से लोग इसके अर्थ निकाल सकते हैं और अपने-अपने विचारों के अनुरूप इससे प्रेरणा ले सकते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  7. उसके गीतों को गाने के साथ-साथ आपके गीतों को भी हृदय गुनगुनाता रहता है । अति सुन्दर भाव के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  8. वह एक परम पिता जो सब कुछ करता है और इस श्रीष्टि को चलाता है उसको होना ही प्राकश है जीवन में ...

    जवाब देंहटाएं