देवी माँ
अनोखी हैं
देवी की कथाएँ
हर तर्क से परे
मन को विस्मय से भर देने वाली !
देवी के मंत्र विचित्र हैं
हर अर्थ से परे
मन को ठहरा देने वाले !
हर कथा हर मंत्र का
कहीं यही तो लक्ष्य नहीं
मन को शांत कर देना !
न निर्णय ले
न संदेह से भरे
बस थम जाये
और पहुँच जाये उस अनंत में
जो आधार है सृष्टि का !
देवी शिव से मिलाती हैं
ऊर्जा जगाकर
ज्योति में ले जाती हैं !
सुख, आनंद, ज्ञान
और प्रेम रूपिणी
शक्ति स्वरूपा माँ पावन शांति का
अनंत स्रोत हैं !
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को लिंक की जाएगी है....
जवाब देंहटाएंhttp://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!
!
बहुत बहुत आभार रवींद्र जी!
हटाएंभगवती के आँचल की छाँव से बड़ा सुख दूजा न
जवाब देंहटाएंसही कहा है आपने!
हटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार!
हटाएंवाह
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार!
हटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं