शनिवार, जनवरी 7

विवाह की सालगिरह पर


तुम्हारे लिये


तन हैं चाहे दूर आज पर
मन अपने हैं घुले-मिले,
अंतर में इक तार जुड़ी है
तभी तो हम हैं खिले-खिले !

वर्षों पहले तुमने ही तो
लगन लगाई थी भीतर,
जीवन पथ पर सँग चले हम
तय होकर आया था ऊपर !

तुमने ही तो रंग भरे हैं
स्वप्न सजे मेरी आँखों में,
ले पाए लंबी उड़ान हम
जोश भरा मेरी पांखों में !

जो भी दिया प्रेम ही माना
झुंझलाहट भी थी उपहार,
प्रिय का हो, सब कुछ भाता है
गुस्सा हो या खालिस प्यार !

प्रेम खुदाई, प्रेम ही पूजा
यही दुआ, सब अनुभव कर लें,
अर्थ यही है इस बंधन का
इसी भाव को संभव कर लें !

एक नया जीवन जब धारा
नया उजाला घर में छाया,
मिले उसे भी कोई अपना
स्वप्न यही अब दिल में समाया !



8 टिप्‍पणियां:

  1. Beautiful ,so loving expression!
    Wish you many happy returns of the day .
    Rosy vivek
    Ananya ,Lavanya.

    जवाब देंहटाएं
  2. शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो .

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम खुदाई, प्रेम ही पूजा
    यही दुआ, सब अनुभव कर लें,
    अर्थ यही है इस बंधन का
    इसी भाव को संभव कर लें !...shubhkamnayen

    जवाब देंहटाएं
  4. वैवाहिक वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर रचना...
    प्रेम पगी..
    शुभकामनाये विवाह वर्षगाँठ की...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रेम का सुन्दर वर्णन करती ये पंक्तियाँ लाजवाब है.......बहुत बहुत बधाई शादी की वर्षगाँठ पर |

    जवाब देंहटाएं
  7. क्षमा करें कुछ व्यस्तता रही समय पर विवाह के वर्षगाँठ पर बधाई नहीं दे सकी अब दे रही हूँ ....!!बहुत बहुत शुभकामनायें आप दोनों को ...!!
    बहुत सुंदर रचना से अलंकृत की है ...वर्षगांठ ...!!

    जवाब देंहटाएं