मंगलवार, अप्रैल 7

कौन भला बाहर जा भटके


कौन भला  बाहर जा भटके


छाया कैसा मौन कारुणिक 
शब्द खो गए इस पीड़ा में, 
ठहरे हैं जन जो डूबे थे  
जग की मनमोहक क्रीड़ा में  !

थमी जिंदगी सी लगती है 
दुःख है, दुःख का कारण भी है 
जूझ रहा है विश्व समूचा 
करोना का निवारण भी है ?

हाँ, पीड़ित है जन-जन इससे 
आकुल होते मन भी पूछें, 
कब तक आखिर कब तक दुनिया
आहत होकर इससे जूझे !

इक ही हल जो नजर आ रहा 
अपने-अपने घर में सिमटें,
जीवन-मरण का जहाँ सवाल  
कौन भला  बाहर जा भटके !

जाना होगा खुद के भीतर 
महाशक्ति का धाम वहीं है,
हर विपदा से पार लगाए 
देवी का वरदान वहीं है !

6 टिप्‍पणियां:

  1. जाना होगा खुद के भीतर
    महाशक्ति का धाम वहीं है,
    हर विपदा से पार लगाए
    देवी का वरदान वहीं है !....वाह! बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  2. हर विपता से इंसान जीतेगा ... जीने की जिजीविषा उसे बाहर निकालेगी ...
    अंतस में जितना जाए आज उतना अच्छा ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा है आपने, एक दिन तो इस विपदा से भी मुक्ति होगी ही, आभार !

      हटाएं